समस्तीपुर। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) गुरुवार को बाल-बाल बच गए। उनका हेलीकॉप्टर हेलीपैड (Helicopter Helipad) पर ही क्रैश हो सकता था। हालांकि, हादसा होने से टल गया। इस घटना की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर (Helicopter ) का पहिया जमीन में धंसा हुआ है।
पढ़ें :- भारतीय नागरिकों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा-'ईरान को तुरंत छोड़ दें, ये जरूरी कागजात रखें साथ'
बता दें कि गुरुवार को चिराग पासवान (Chirag Paswan) उजियारपुर (Ujiarpur) में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। यहां बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर ट्रैक से नीचे चला गया है।
तस्वीरों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। हेलीकॉप्टर (Helicopter ) के पहिए कच्ची जमीन में धंसे हुए हैं। ऐसे में यहां बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि इस संबंध में जानकारी चिराग पासवान (Chirag Paswan) के कार्यालय की ओर से मीडिया को जारी की गई है।