Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Breaking News : बीजेपी सांसद व भोजपुरी एक्टर रवि किशन के भाई का निधन, मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर

Breaking News : बीजेपी सांसद व भोजपुरी एक्टर रवि किशन के भाई का निधन, मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोरखपुर। गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला (Ravi Kishan Shukla) के बड़े भाई रामकिशन शुक्ला (Ram Kishan Shukla) का अचानक ह्रदय गति (heart Attack) रुकने के कारण निधन हो गया है। अभिनेता के भाई ने मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोपहर 12 बजे अंतिम सांस ली। इस दुखद खबर की जानकारी भी खुद रवि किशन ने अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट कर दी है।

पढ़ें :- पत्नी से कहासुनी के बाद चौराहे पर पति ने काटा अपना गला,मचा हड़कंप,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल,हालत गंभीर रेफर
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

 

उन्होंने बड़े भाई की एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘दुःखद …मेरे बड़े भाई श्री रामकिशन शुक्ला जी का अचानक ह्रदय गति रुकने के कारण मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोपहर 12 बजे निधन हो गया है । महादेव से प्रार्थना है की अपने श्री चरणों में स्थान दे ओम् शान्ति शान्ति शान्ति’। अभिनेता के पोस्ट पर फैंस राम किशन शुक्ला भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बता दें कि बीते साल की शुरुआत (मार्च) में भोजपुरी के महानायक (Ravi kishan) के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। उस वक्त उनके बड़े भाई रमेश शुक्ला (Ravi kishan Brother Death) की मौत हुई थी। अभिनेता के भाई लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और उनका (Ramesh Shukla Death) दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज हुआ लेकिन मौत की जंग वे नहीं जीत सके। एक साल के अंतराल में 2 भाइयों का जाना अभिनेता के परिवार के लिए ये बहुत ही दुख की घड़ी है।

बता दें कि रमेश शुक्ला तीन भाइयों में दूसरे नंबर थे, उनका इस तरह से कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह जाना परिवार के लिए बड़ी क्षति थी । अब सबसे बड़े भाई राम किशन शुक्ला का जाना परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ने जैसा है।

सांसद रवि किशन (Ravi kishan jaunpur) जौनपुर के केराकत कोतलावी क्षेत्र के बिसुई बराई गांव के मूल निवासी हैं। रवि देश के चर्चित अभिनेता और नेता हैं। वो मौजूदा समय में गोरखपुर से भाजपा सांसद हैं और फैमिली (Ravi kishan family) के साथ मुंबई में रहते हैं। वो भले ही मुंबई में रहते हैं मगर वो जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। वो अक्सर अपने पैतृक आवास जाते रहते हैं।

पढ़ें :- Maharajganj:बोर्ड परीक्षा केंद्रों में आपत्तियों की भरमार
Advertisement