जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर से हैदराबाद (Jabalpur to Hyderabad) जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में रविवार को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट (Diverted to Nagpur) कर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करवाया गया। अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार सभी पैसेंजर सेफ हैं। इंडिगो (IndiGo) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया है। नागपुर (Nagpur) में उतरने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया।
पढ़ें :- Emergency landing of helicopter : महाराष्ट्र में इंडियन आर्मी के हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 4 जवान सुरक्षित
बयान में कहा गया कि जबलपुर से हैदराबाद (Jabalpur to Hyderabad) जाने वाली फ्लाइट 6E 7308 (Flight 6E 7308) को बम की धमकी के कारण नागपुर डायवर्ट (Diverted to Nagpur) कर दिया गया। विमान से उतरने पर सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया। उसके बाद तुरंत अनिवार्य सुरक्षा जांच शुरू की गई। यात्रियों को पैनिक न होने की सलाह दी गई। साथ ही उनको ब्रेकफास्ट उपलब्ध कराया गया है।