मुजफ्फरनगर। शहीद चौक (Shaheed Chowk) पर 30 अगस्त 2013 को सभा का आयोजन कर भड़काऊ भाषण के मामले में आरोपित पूर्व सांसद कादिर राना, पूर्व गृहराज्यमंत्री सईदुज्जमां (Former Home Minister Saeeduzzaman) , पूर्व विधायक नूरसलीम राना (Former Minister of State for Home Saeeduzzaman) सहित आठ दंगा आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सभी आरोपितों के विरुद्ध विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट (Special MP-MLA Court) ने दो जुलाई को गैर जमानती वारंट (Non-bailable Warrant) जारी किए थे।
पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल
सभी आरोपितों की ओर से कोर्ट में सरेंडर प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया। जिसके बाद विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट (Special MP-MLA Court) के पीठासीन अधिकारी सिविल जज सीनियर डिविजन देवेन्द्र सिंह फौजदार (Presiding Officer Civil Judge Senior Division Devendra Singh Faujdar) के आदेश पर आरोपितों को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में ले लिया गया। लंच के बाद सभी आरोपितों के जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होगी।