Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Breaking News : राजकोट के गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, 20 लोगों की मौत

Breaking News : राजकोट के गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, 20 लोगों की मौत

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गुजरात से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार को टीआरपी गेम जोन में भंयकर आग लगने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में बीस लोगो के मरने की खबर है। घटना स्थल पर बचाव कार्य़ जारी है। मरने वालों में 12 बच्चे भी शामिल हैं। अभी भी कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां लगातार आग बुझा रही हैं।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मामले में अपनी संवेदना प्रकट की है। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

गुजरात सीएम भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि राजकोट में गेम जोन में आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्यों के निर्देश दिए गए हैं।

घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए गए हैं। राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने कहा कि टीआरपी गेमिंग जोन में आग लग गई और कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना है।

 

Advertisement