Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Britney Spears pic: बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद टॉपलेस होकर सड़क पर उतरीं ब्रिटनी स्पीयर्स

Britney Spears pic: बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद टॉपलेस होकर सड़क पर उतरीं ब्रिटनी स्पीयर्स

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Britney Spears pic:  ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) हॉलीवुड की वो पॉप स्टार हैं, जो अपने गानों से कम और विवादों के चलते ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. पिता संग विवाद, पति से अलगाव और एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग झगड़ों के बीच एक बार फिर ब्रिटनी चर्चा में आ गई हैं. ब्रिटनी स्पीयर्स को लेकर खबर सामने आ रही है कि सिंगर अपने ब्वॉयफ्रेंड संग झगड़ा करने के बाद होटल से बिना कपड़ों और नंगे पांव निकलीं। सोशल मीडिया पर ब्रिटनी की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसके बाद सिंगर ने रिएक्ट किया है.

पढ़ें :- बिकनी में डांस करती दिखी ब्रिटनी स्पीयर्स, हॉट वीडियो ने मचाया तहलका

हाल ही में, ब्रिटनी स्पीयर्स को बुरे हालत में एक होटल से निकलते हुए देखा गया. एक्ट्रेस की हालत को देखते हुए किसी ने एंबुलेंस को फोन किया. टीएमजेड की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटनी एक होटल में अपने ब्वॉयफ्रेंड पॉल रिचर्ड सोलिज (Paul Richard Soliz) के साथ एक होटल में पार्टी कर रही थीं.

पार्टी में दोनों के बीच बहस हुई, जो बाद में फिजिकल फाइट में बदल गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ब्रिटनी अपने होटल के कमरे से अस्त-व्यस्त हालत में निकलीं.  चादर और तकिया लेकर टॉपलेस और नंगे पांव होटल से निकलीं ब्रिटनी के पैर में चोट भी लगी थी, जिसके बाद एंबुलेंस भी बुलाई गई। सोशल मीडिया पर ब्रिटनी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

सोशल मीडिया पर ब्रिटनी स्पीयर्स की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। अब खुद सिंगर्स ने इन फोटोज पर रिएक्शन दिया है। सिंगर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट लिखकर कहा, “लोगों को बताना चाहती हूं कि यह खबर फेक है। मैं चाहती हूं कि लोग समझें कि मैं हर दिन मजबूत हो रही हूं। सच बेकार है तो क्या कोई मुझे झूठ बोलना सिखा सकता है? मेरे पास शक्तियां बढ़ रही हैं, उम्मीद है कि आप लोगों के साथ भी ऐसा ही हो रहा है।”

पढ़ें :- 'Love, Sitara' Trailer: जटिल पारिवारिक रिश्तों से घिरी शोभिता धुलिपाला, रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर


ब्रिटनी ने पोस्ट में आगे कहा, “मुझे एक नए टुथब्रश की जरूरत है। नोट- मुझे एक एस्प्रेसो की जरूरत है। पता नहीं मुझे इसे शेयर करने की जरूरत क्यों महसूस हुई। मुझे लगता है कि मैं एक लड़की हूं और मैं पीरियड डेज में हूं। बकवास। बीती रात को मेरा पैर मुड़ गया था। पैरामेडिक्स अवैध रूप से उनके दरवाजे पर आ गये। वे मेरे कमरे में कभी नहीं आये, लेकिन मुझे बहुत परेशानी हुई। मैं बोस्टन में मूव कर रही हूं। शांति।”

पढ़ें :- लंदन की सड़को पर विक्की के साथ सैर करती नजर आयीं कैटरीना, ओवरसाइज पकड़े देख फैंस पूछ बैठे -प्रेगनेंसी..?
Advertisement