दुल्हन की विदाई से पहले दूल्हे की जमकर खातिरदारी की जाती है। विदाई से पहले दुल्हन के घर वाले दूल्हे को खाना खिलाने से लेकर तोहफा देने तक की रस्म अदा करते है। कई जगहों पर शादी में आए दूल्हे को मीठा खिलाने की रस्म भी की जाती है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हे के सामने टेबल पर खाने के कई स्वादिष्ट व्यंजन रखे होते है। लेकिन शायद मीठा खिलाने की रस्म के अनुसार एक लड़की दूल्हे राजा को चम्मच से गुलाब जामुन खिला रही है, तभी इस दौरान कुछ ऐसा होता है कि हर कोई हंसने लगता है।
पढ़ें :- अब कंगना रनौत हुईं ‘धुरंधर’ की फैन, फिल्म देखकर आदित्य धर से बोलीं-‘आतंकवादियों की खूब कुटाई करो’
दरअसल लड़की दूल्हे राजा के साथ मीठा खिलाने वाला गेम खेल रही थी। लेकिन दूल्हा भी कहां कम था, उसने पलक झपकते ही माहौल को अपने पाले में पलट लिया और बिजली से भी तेज रफ्तार से गुलाब जामुन खा लिया। यह देखकर आसपास बैठे लोग भी हंसने लगते हैं। गुलाब जामुन खाते दूल्हे का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसपर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कई लोगों को यह पसंद आ रहा है तो कई लोगों का दिल इसे बार-बार देखने को कर रहा है।
Bro is faster than MSD's stumping
pic.twitter.com/j0u7rAIdxs — HasnaZarooriHai
(@HasnaZaruriHai) August 29, 2024
पढ़ें :- कोडीन कफ सिरप का मामला बहुत गंभीर है और इसकी पूरी जांच होनी चाहिए : अपर्णा यादव
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख से अधिक व्यूज और ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा- ‘चीते की चाल बाज की नज़र और इस भाई के मुंह की तेज गति पर कभी संदेह मत करना’। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘शाबाश तुम तो नाक रख लिए’।