बरेली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बहुजन समाज पार्टी (BSP) को बड़ा झटका लगा है। बरेली लोकसभा सीट (Bareilly Lok Sabha Seat) से बसपा प्रत्याशी (BSP Candidate) का नामांकन पत्र खारिज हो गया है। बरेली से छोटेलाल गंगवार (Bareilly to Chhotalal Gangwar) ने नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई। जांच में बसपा प्रत्याशी (BSP Candidate) के नामांकन पत्रों में त्रुटि मिलने के कारण खारिज कर दिया गया है। अब बसपा बरेली (BSP Bareilly) के चुनावी मैदान से बाहर हो गई है।
पढ़ें :- यूपी में 11 बजे तक 26.12 फीसदी मतदान,संभल में अव्वल तो बरेली में सबसे कम वोटिंग
वहीं आंवला सीट से बसपा प्रत्याशी (BSP Candidate) आबिद अली (Abid Ali) का नामांकन खारिज होने की खबरें सामने आई। हालांकि उनका नामांकन जांच में वैध पाया गया। आबिद अली के मुताबिक खुद को बसपा प्रत्याशी दर्शाकर सत्यवीर सिंह (BSP Candidate Satyaveer Singh) ने नामांकन किया था। आबिद अली (Abid Ali) का कहना है कि सच्चाई पता चलने पर जांच में उनका पर्चा वैध माना गया है। जबकि सत्यवीर सिंह (Satyaveer Singh)का नामांकन निरस्त कर दिया गया है।
इसलिए थी असमंजस की स्थिति
रिटर्निंग ऑफिसर/सीडीओ जग प्रवेश के मुताबिक एक ही पार्टी से दो प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। दोनों ने ही खुद को पार्टी से उम्मीदवार बताया। इसे लेकर असमंजस की स्थिति रही। पहले आबिद अली (Abid Ali) का पर्चा इसी असमंजस में निरस्त श्रेणी में डाला गया था। स्थिति स्पष्ट करने के लिए बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर बातचीत की गई। इस दौरान ऑब्जर्वर भी मौजूद थे। अध्यक्ष ने आबिद अली को ही पार्टी से प्रत्याशी घोषित किए जाने की पुष्टि की। इसके बाद उनका पर्चा वैध माना गया।
छोटेलाल गंगवार का इसलिए खारिज हुआ पर्चा
पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल
जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार (District Election Officer Ravindra Kumar) ने बताया कि बरेली लोकसभा सीट (Bareilly Lok Sabha seat) से 28 प्रत्याशियों ने 42 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच के दौरान 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया है। 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधि मान्य हैं। उन्होंने बताया कि बरेली से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए थे। एक 16 और 18 अप्रैल को किया था। बसपा प्रत्याशी के शपत्र में कुछ कॉलम खाली थे। इस कारण उनके नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है।
इतने प्रत्याशियों ने कराया था नामांकन
बरेली सीट (Bareilly Seat) से 28, आंवला सीट से 20 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। हालांकि, चुनावी मैदान में कितने प्रत्याशी दम दिखाएंगे यह नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद तय होगा। आखिरी दिन बरेली सीट (Bareilly Seat) से पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन, आंवला सीट से भी आबिद अली समेत कई अन्य ने नामांकन के दूसरे सेट दाखिल किए थे।
बरेली और आंवला सीट से आखिरी दिन 12-12
नामांकन भरे गए। इसके चलते दिन भर नामांकन के लिए आवाजाही रही। सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रहीं। अब तक दोनों लोकसभा क्षेत्र से दाखिल हुए नामांकन की जांच आज हो रही है। नाम वापसी 22 अप्रैल को होगी। इसी दिन शाम को दोनों क्षेत्रों के प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी।