Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. निकाय और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बसपा ने तैयार की ये अहम रणनीति

निकाय और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बसपा ने तैयार की ये अहम रणनीति

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर BSP ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। यूपी विधानसभा चुनाव में हाशिए पर रहने वाली BSP उत्तर प्रदेश में नई रणनीति के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में BSP सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने पश्चिम यूपी के मुस्ल्मि नेता इमरान मसूद को पार्टी में वापसी कराई है।

पढ़ें :- UP News : कन्नौज और कानपुर में 10 मई को राहुल गांधी-अखिलेश यादव करेंगे संयुक्त जनसभा

इमरान मसूद के पार्टी में वापस होते ही उन्हें बड़ा पद भी दे दिया। वहीं, शनिवार को उन्‍होंने लखनऊ में पार्टी के सभी मंडल प्रभारियों की बैठक बुलाकर साफ कर दिया कि आने वाले निकाय और लोकसभा चुनाव में बीएसपी पूरे दमखम से मैदान में उतरेगी। दलित प्‍लस मुस्लिम वोट फॉर्मूले से बीएसपी यूपी के राजनीतिक पंडितों को चौंकाने की तैयारी में हैं।

मुस्लिम वोटों पर नजर
बसपा सुप्रीमो मायावती आगामी चुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। वो लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोटों को अपनी तरफ खिचने की कोशिश में जुटी हैं। इसको लेक उन्होंने रणनीति भी बनानी शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो दूसरे पार्टियों के कई बड़े नेताओं को वो बसपा में लाने की कोेशिश कर रही हैं। बताया जा रहा है कि कई मुस्लिम नेता भी उनके संपर्क में हैं।

दलित वोटों पर विशेष नजर
बता दें कि, पिछले कई चुनावों में देखा गया है कि मायावती से दलित वोट छिटकते हुए दिखे हैं। वहीं, अब मायावती दलित वोटों पर विशेष नजर रख रही हैं। आने वाले चुनावों में दलित नेताओं को ज्यादा टिकट देकर उनका फिर से भरोसा जीतने की कोशिश करेंगी।

निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे
बसपा अब निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है। शनिवार को मायावती ने पार्टी के सिपहसलारों को मुख्‍यालय पर बुलाया। माना जा रहा है कि निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन के लिए यह बैठक बुलाई गई। निकाय चुनाव को 2024 का सेमीफाइनल मानकर हर राजनीतिक दल इसकी तैयारी में जुटा है। बसपा भी इसे अपने लिए एक नई सम्‍भावना के तौर पर देख रही है।

पढ़ें :- Hardoi News : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Advertisement