बदलते मौसम में स्किन की ज्यादा देखभाल की जरुरत होती है। क्योंकि मौसम के बदलते ही स्किन में कई चेंजेस होने लगते है,जैसे ठंड के मौसम में स्किन ड्राई होने लगती हैं वहीं गर्मियों में स्किन ऑयली हो जाती है। आज हम आपको स्किन को नरिश करने वाले मास्क बनाने का तरीका बताने जा रहे है।
पढ़ें :- अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के चक्कर में स्किन में हो जाते हैं Razor Bumps, तो फॉलो करें ये उपाय
ये मास्क ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स तत्वों से भरपूर होता है। इस मास्क को फेस पर लगाने से इंस्टंट ग्लो आता और चेहरे पर गजब का निखार आता है। तो चलिए जानते है बबल मास्क बनाने का तरीका। इस मास्क को लगाने से स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेट होगी।
मास्क बनाने के लिए चार चम्मच काओलिन क्ले, तीन चम्मच बेकिंग सोडा , एक चम्मच एसिड और दो चम्मच लेवेंडर या रोज हाइड्रोसोल ले लें। एक साफ बाउल में काओलिन क्ले, साइट्रिक एसिड और बेकिंग सोडा को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब सभी चीजों को मिलाने के बाद मिक्सचर में दो चम्मच हाइड्रोसोल मिलाएं।
हाइड्रोसोल मिलाने के बाद आप देखेंगे कि मिक्सचर में बुलबुले बनने लगेंगे। अपने चेहरे को अच्छी तरह से पानी से या वेट वाइप्स से साफ करें और अपने हाथों से मास्क को फेस पर आराम से लगाएं। इसे सूखने के लिए छोड़ दें, लेकिन याद रखें कि मास्क को 20 से 25 मिनट से ज्यादा न लगा रहने दें। मास्क सूख जाने के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें और किसी साफ कपड़े से अपना फेस पोंछ लें। आपको इसके तुरंत ही रिजल्ट देखने को मिलेंगे आप महसूस करेंगे की आपकी स्किन सॉफ्ट हो चुकी है।