उत्तर प्रदेश के हापुड़ में थाना हाफिजपुर क्षेत्र गांव अकड़ौली मंदिर के पास सोमवार रात बुलंदशहर डीएम (Bulandshahr DM )की कार से नीलगाय टकरा गई। इस हादसे में डीएम चंद्र प्रकाश सिंह बाल बाल बच गए। जबकि उनका कार ड्राईवर बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूसरी कार बुलवाकर डीएम को बुलंदशहर के लिए रवाना किया। साथ ही घायल कार ड्राईवर को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें :- गर्भवती को ट्रेन में होने लगी अचानक प्रसव पीड़ा, आरपीएफ की महिला सिपाहियों ने यूट्यूब वीडियो देखकर कराया प्रसव
यूपी के बुलंदशहर में @dmbulandshahr चंद्र प्रकाश सिंह की इनोवा कार का एक्सीडेंट , डीएम कार में सवार होकर बुलन्दशहर से हापुड़ की तरफ़ जा रहे थे ,तेज रफ़्तार से आ रही नील गाय ने सीधी टक्कर मार दी ,हादसा इतना जबरदस्त हुआ है गाड़ी पूरी तरह से डैमेज हो गयी है ,ड्राइवर और अर्दली को भी… pic.twitter.com/OILvFMaT6e
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) July 16, 2024
पुलिस ने मीडिया को बताया कि सोमवार की रात बुलंदशहर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह (Bulandshahr District Magistrate Chandra Prakash Singh) की इनोवा कार से नील गाय टकरा गई। चंद्र प्रकाश सिंह निजी कार से किसी काम के सिलसिले में हापुड़ की तरफ आ रहे थे। कार उनका चालक अंकुर कुमार चला रहा था।
पढ़ें :- भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यादव ने किया स्वागत
जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र गांव अकड़ौली मंदिर के पास पहुंचने पर अचानक जंगल से निकलकर एक नीलगाय डीएम की कार के सामने आ गई। कार ड्राईवर ने ब्रेक लगाकर कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन, कार नीलगाय से टकरा गई। जिसके कारण क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार ड्राईवर अंकुर का पेट में कार का स्टेयरिंग घुसने से घायल हो गया। वहीं, डीएम बाल-बाल बच गए।
वहीं एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि गनीमत रही कि हादसे के दौरान डीएम चंद्र प्रकाश सिंह पूरी तरह सें सुरक्षित रहे। गाड़ी में सवार अन्य लोग भी किसी तरह के नुकसान से बच गए। स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
क्षतिग्रस्त गाड़ी को थाना हाफिजपुर में खड़ा करा दिया गया। डीएम और उनके साथियों को तत्काल दूसरी गाड़ी की व्यवस्था करके रवाना किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।