नई दिल्ली। आज सावन का दूसरा सोमवार है। वैसे भी सावन माह में सोने चांदी की ज्यादा मांग होती है। इन दिनों सोने चांदी के भाव में उतार—चढ़ाव होते रहते हैं। वहीं आज सोने का भाव 250 रुपये बढ़कर 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमत देखी जाये तो 500 रुपये बढ़कर 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। वहीं अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की गई है।
पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा
stockists की मांग बढ़ने से सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 250 रुपये बढ़कर 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्ध 24 कैरेट सोना 250 रुपये बढ़कर 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम (including all taxes) हो गया। वहीं अगर बात करें चांदी की तो इसकी कीमत 500 रुपये से बढ़कर 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम (including all taxes) हो गई। अगर आप भी आज सोना,चांदी लेना चाहतें हैं तो आज का सराफा बाजार का नया रेट यहां से ले लेकर सोन,चांदी के बाजर जायें ताकि खरीदते वक्त कोई रेट को लेकर कोई परेशानी न होने पाये।