Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. 999 रुपये में खरीदें Redmi का धांसू 5G फोन, 13 हजार का मिल सकता है फायदा

999 रुपये में खरीदें Redmi का धांसू 5G फोन, 13 हजार का मिल सकता है फायदा

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Redmi note 10 series आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग सेविंग्स डे सेल में आप इस सीरीज के दो पॉप्युलर स्मार्टफोन- Redmi Note 10S और Redmi Note 10T 5G को 13 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं।

पढ़ें :- योगी सरकार 261 निःशुल्क छात्रावासों का कर रही है संचालन,राजकीय छात्रावास गरीब और वंचितों के लिए बना वरदान

फोन एक्सचेंज करने पर बदले 13 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है। तो रेडमी नोट 10T 5G का 4जीबी रैम और 64जीबी वाला वेरियंट आपको 13,999 रुपये की बजाय केवल 999 रुपये का मिल सकता है।ऐसे में अगर आपको पुराने फोन के लिए फुल एक्सचेंज वैल्यू मिलती है,

गौरतलब है कि हालांकि, SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलना तय है। फिलहाल आइए जानते हैं इन दोनों हैंडसेट्स में क्या कुछ है खास। इसी तरह 13 हजार रुपये के फुल एक्सचेंज वैल्यू के साथ रेडमी नोट 10S (6GB+128GB) आपकोतो रेडमी नोट 10T 5G का 4जीबी रैम और 64जीबी वाला वेरियंट आपको 13,999 रुपये की बजाय केवल 999 रुपये का मिल सकता है। कंडीशन पर निर्भर करेगा।

Advertisement