Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. BYD Advanced Autonomous Driving System : बी. वाई.डी. की गाड़ियों में मिलेगा एडवांस ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम , इस कंपनी से किया समझौता

BYD Advanced Autonomous Driving System : बी. वाई.डी. की गाड़ियों में मिलेगा एडवांस ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम , इस कंपनी से किया समझौता

By अनूप कुमार 
Updated Date

BYD Advanced Autonomous Driving System: चीनी इलेक्ट्रिक वाहन दिग्गज बी. वाई.डी. ने अपने ऑफ-रोड फांगचेंगबाओ इलेक्ट्रिक वाहनों (ई.वी.) में चीनी प्रौद्योगिकी समूह की उन्नत स्वचालित ड्राइविंग प्रणाली का उपयोग करने के लिए हुआवेई के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके लिए उसने दिग्गज चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

पढ़ें :- 1 अप्रैल से कैश लेकर टोल पर पहुंचने वालों की नो एंट्री, सिर्फ FASTag और UPI से होगा भुगतान

फैंगचेंगबाओ लाइनअप के अंतर्गत बाओ 8 एसयूवी, हुआवेई के कियानकुन इंटेलिजेंट ड्राइविंग सिस्टम से लैस पहला बीवाईडी मॉडल होगा और इस साल के अंत में इसकी बिक्री शुरू होगी।

BYD की ओर से हुआवे की तकनीक का उपयोग इन-हाउस विकास के साथ स्मार्ट ड्राइविंग कॉन्फिगरेशन को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया जा रहा है।

कंपनी पिछले साल से हजारों इंजीनियर्स की नियुक्ति कर अपनी खुद का एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) विकसित करने में भारी निवेश कर रही है।

इससे पहले कंपनी ने बैटरी जैसे प्रमुख कंपोनेंट को स्वयं बनाकर लागत में कमी लाकर EV बाजार में अपना दबदबा कायम किया है।

पढ़ें :- VIDEO : बॉलीवुड के 'मुन्ना भाई' संजय दत्त ने खरीदी टेस्ला साइबरट्रक, मुंबई की सड़कों पर दिखा 'संजू बाबा' का टशन, जानें इसकी कीमत?
Advertisement