Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Bypoll Results 2023 : त्रिपुरा और बागेश्वर में BJP ने खिलाया कमल, केरल में लहराया कांग्रेस का झंडा

Bypoll Results 2023 : त्रिपुरा और बागेश्वर में BJP ने खिलाया कमल, केरल में लहराया कांग्रेस का झंडा

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के 6 राज्यों की सात विधानसभा उपचुनावों (Seven Assembly by-Elections) के नतीजों की तस्वीर अब साफ होती हुई नजर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने त्रिपुरा के बॉक्सनगर और धनपुर विधानसभा के उपचुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की है। इसके अलावा उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट (Bageshwar Assembly Seat) पर भी हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार पार्वत दास ने कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवार बसंत कुमार को भारी मतों से हरा दिया है। वहीं केरल के पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव (Puthupalli assembly by-Election) का नतीजा भी सामने आ गया, जिसमें कांग्रेस (Congress)  ने सीपीआई(एम) के उम्मीदवार को भारी मतों से हराया है।

पढ़ें :- अगर नहीं है वोटर आईडी कार्ड , तो 20 मई को आप किसी भी वैध आईडी से कर सकते हैं मतदान : राकेश कुमार

घोसी उपचुनाव में अभी भी वोटों की गिनती जारी है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुए हैं। 16वें राउंड तक उन्होंने करीब 22 हजार वोटों से बढ़त बना ली है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान काफी पीछे हो गए हैं। हालांकि, अभी भी करीब 16 राउंड से ज्यादा की काउंटिंग बची हुई है। ऐसे में अभी नतीजों को लेकर इंतजार करना होगा।

सपा नेताओं के चेहरे पर बढ़ी खुशी
घोसी में समाजवादी पार्टी के नेता के बढ़त देख समाजवादी पार्टी के नेताओं के चेहरे पर खुशी दिख रही है। सोशल मीडिया पर सपा के नेता खुशी जाहिर कर रहे हैं। इसके साथ ही घोसी में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा भी लगा हुआ है।

ओपी राजभर को लगेगा झटका
बता दें कि, घोसी चुनाव के रिजल्ट का सबसे ज्यादा असर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर पर देखने को मिलेगा। दरअसल, पूर्वांचल की कई सीटों पर ओपी राजभर अपना दबदबा मानते हैं। एनडीए में शामिल होने के बाद उनकी ये पहली प​रीक्षा भी है। अगर समाजवादी पार्टी ये सीट जीतती है तो ओपी राजभर को झटका लगना तय है।

 

पढ़ें :- New Voter Communication Program : घनश्याम शाही,बोले-आज का मतदाता तय करेगा भारत का भविष्य
Advertisement