California Declares Diwali Public Holiday : कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने मंगलवार को एक कानून पर हस्ताक्षर कर दिवाली को राज्य का आधिकारिक अवकाश बना दिया। इस तरह से कैलिफोर्निया अमेरिका का ऐसा तीसरा राज्य बन गया है जहां दिवाली को आधिकारिक तौर पर राजकीय अवकाश घोषित किया गया है। अब यहां दीवाली के दिन छुट्टी रहेगी और भारतीय दीपों के इस पर्व को धूमधाम से मना सकेंगे। देश की लगभग 20% भारतीय-अमेरिकी आबादी कैलिफोर्निया में रहती है।
पढ़ें :- PM मोदी ने जिया खालिदा ने निधन पर जताया दुख, बोले- भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा
एबी 268 कानून 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी होगा, जिसके तहत सामुदायिक कॉलेजों और पब्लिक स्कूलों को दिवाली पर बंद रखने की अनुमति होगी तथा राज्य कर्मचारी वेतन सहित अवकाश ले सकेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया में रह रहे करीब 10 लाख दक्षिण एशियाई मूल के लोगों में खुशी की लहर है।
उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन (COHNA) के अनुसार, यह कानून कैलिफोर्निया में हिंदू अमेरिकियों के समावेश की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।