Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. PUBG Mobile के नए अवतार Battlegrounds Mobile India पर भी लग सकता है Ban? जाने कैसे-

PUBG Mobile के नए अवतार Battlegrounds Mobile India पर भी लग सकता है Ban? जाने कैसे-

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

क्राफ्टन ने नए गेम की लॉन्च डेट का ऐलान अभी तक नहीं किया है, लेकिन इसका प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू जरूर कर दिया है। यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है। यह गेम पबजी मोबाइल की जगह लॉन्च किया जा रहा है, जिसे पिछले साल सितंबर में अन्य चीनी ऐप्स के साथ डेटा प्राइवेसी कारणों को लेकर बैन कर दिया गया था। Ninong Ering ने पीएम मोदी को लिखे तीन पन्नों के पत्र की एक कॉपी ट्विटर पर भी शेयर की है। जिसमे उन्होंने Battlegrounds Mobile इंडिया को बैन करने की मांग की हैं।

पढ़ें :- Google Wallet : भारत में गूगल वॉलेट लॉन्च, जानें डिजिटल पर्स के फायदे

क्या है चिट्ठी में लिखा?

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ‘यह मात्र एक ट्रिक है जिससे गेम को रिलॉन्च किया जा सके। गेम को हल्के बदलाव के साथ रिलॉन्च किया जा रहा है, जिससे लाखों नागरिकों का डेटा कलेक्ट कर और उन्हें विदेशी कंपनियों और चीनी सरकार को ट्रांसफर किया जा सके, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं।’ बता दें कि PUBG Mobile के बैन होने के बाद क्राफ्टन ने चीनी कंपनी Tencent Games से भारत में पब्लिशिंग और डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स वापस ले लिए।

दूसरी कंपनी का नाम भी शामिल

हालांकि, Tencent अभी भी अन्य देशों में PUBG Mobile का पब्लिशर और डिस्ट्रीब्यूटर है। Ering ने बताया कि क्राफ्टन इंडिया के लगभग सभी कर्मचारी टेनसेंट के पुराने कर्मचारी है, जिसमें सीनियर मैनेजमेंट टीम भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गेम के गूगल प्ले यूआरएल तक में PUBG Mobile का नाम है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि Nodwin Gaming को हाल में ही Krafton से इवेस्टमेंट मिली है, जो टेनसेंट से करार करने वाली है। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि Nodwin पाकिस्तान में भी अपनी सेवा प्रदान करती।

पढ़ें :- मीडियाटेक ने लॉन्च किया पावरफुल फ्लैगशिप चिपसेट; नई न्यूरोपाइलेट टेक्नोलॉजी के साथ हुई एंट्री
Advertisement