IND vs SL 3rd T20I Probable Playing 11: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाने के बाद आज मंगलवार को भारतीय टीम की नजर क्लीन स्वीप पर होगी। दूसरी तरफ, मेजबान श्रीलंका आखिरी मैच अपनी साख बचाने के लिए जीतना चाहेगी। वहीं, सीरीज पर कब्जा करने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेंगे।
पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI Toss : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज का किया फैसला, देखें- दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन
दरअसल, टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ एक बदलाव किया है। जबकि शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर और खलील अहमद को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। जिनको आखिरी टी20आई में कप्तान मौका जरूर देना चाहेंगे। ऐसे में टीम में संभवतः तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें वॉशिंगटन सुंदर और खलील अहमद को टीम में शामिल किया जा सकता है, जबकि दूसरे मैच में बाहर रहने वाले शुबमन गिल की वापसी हो सकती है।
तीसरे टी20आई के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद।