Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सीधा-सीधा मुख्यमंत्री का कॉलर पकड़ लिया, भूपेश बघेल ने वीडियो शेयर कर जानिए क्यों कहीं ये बातें

सीधा-सीधा मुख्यमंत्री का कॉलर पकड़ लिया, भूपेश बघेल ने वीडियो शेयर कर जानिए क्यों कहीं ये बातें

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने इन दिनों भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत अलग—अलग जगहों पर जा रहे हैं। कांकेर में सीएम एक आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और वहां काम करने वाली महिलाओं के साथ सेल्फी ली। इस दौरान वहां पर रो रही एक बच्ची को सीएम ने गोद में उठा लिया और बच्ची को चुप कराने लगे।

पढ़ें :- यूपी बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक किया घोषित, जानें किसको कहां की मिली जिम्मेदारी?

इस दौरान बच्ची ने मुट्ठी में उनके कुर्ते का कॉलर आ गया। इसके बाद उन्होंने बच्ची को अपने पंजों पर खड़ा कर लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ये अंदाज वहां मौजूद सभी लोग देखते ही रह गए। वहीं, इस दौरान की मुख्यमंत्री ने वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सीधा-सीधा मुख्यमंत्री का कॉलर पकड़ लिया…बच्ची को ढेर सारा प्यार।

आंगनबाड़ी केंद्र (ग्राम बादल- कांकेर)।’ गौरतलब है कि, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री कल यानी छह जून तक कांकेर में ही रहेंगे। इससे पहले वह भानुप्रतापपुर के दौरे पर गए थे।

Advertisement