Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीओ जियाउल हक हत्याकांड में 10 आरोपियों को CBI कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई, सभी पर लगा जुर्माना

सीओ जियाउल हक हत्याकांड में 10 आरोपियों को CBI कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई, सभी पर लगा जुर्माना

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) के प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh District) में 11 साल पहले हुए बहुचर्चित सीओ जिया उल हक हत्याकांड (CO Zia-Ul-Haq Murder Case) में बुधवार की शाम लखनऊ में CBI कोर्ट (CBI Court) ने फैसला सुनाया है। हत्याकांड के 11 साल बाद आए फैसले में कुल 10 आरोपियों को CBI के स्पेशल जज (CBI Special Judge) ने 10 वर्ष की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक आरोपी पर 19,500 का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने की कुल रकम का 50 प्रतिशत जियाउल हक (Ziaul Haq) की पत्नी को दिया जाएगा। बुधवार की देर शाम आए फैसले के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

पढ़ें :- कांग्रेस, बोलीं-बीते 13 माह में चांदी 306 फीसदी व सोने की 111 फीसदी बढ़ी कीमत , मोदी सरकार GST में कटौती करे, महिलाएं परेशान कैसे होंगी शादियां?

दिल दहलाने वाला यह हत्याकांड 2 मार्च 2013 को हुआ था, जब तत्कालीन सीओ कुंडा जियाउल हक की लाठी डंडों से पीटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी आरोपी बनाए गए थे, हालांकि उन्हें पहले ही क्लीन चिट मिल चुकी है।

Advertisement