Ceasefire in Gaza : संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (United States President Donald Trump) ने इजरायल-ईरान युद्ध विराम के बाद बड़ा बयान दिया है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि उनका मानना है कि इजरायल और हमास के बीच गाजा में एक सप्ताह के भीतर युद्ध विराम हो सकता है। ट्रम्प ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए यह आश्चर्यजनक टिप्पणी की और कहा कि युद्धविराम (Ceasefire ) कराने के प्रयास में शामिल कुछ लोगों से बात करने के बाद उन्हें उम्मीद जगी है।
पढ़ें :- Australia forest fires : ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भयावह आग , अब तक 40 घर तबाह; एक फायर फाइटर की गई जान
उन्होंने आगे कहा, “सैद्धांतिक रूप से हम इसमें शामिल नहीं हैं, लेकिन हम इसमें शामिल भी हैं, क्योंकि लोग मर रहे हैं। मैं उन लोगों की भीड़ को देखता हूं, जिनके पास न तो भोजन है, न ही कुछ और।” इसके साथ ही ट्रंप ने अफसोस जताते हुए कहा कि कुछ सहायता को ‘बुरे लोग’ चुरा रहे हैं, लेकिन नई गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) प्रणाली ‘काफी अच्छी’ है। ट्रंप ने कहा कि अन्य देशों को मदद के लिए आगे आना चाहिए। अमेरिका के अलावा, अन्य देश गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) से दूर रहे हैं। इसकी विवादास्पद प्रणाली के कारण गाजा के लोगों को भोजन लेने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है; उन्हें आईडीएफ रेखा को पार करना पड़ता है।
इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बयान अहम है क्योंकि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) के शीर्ष सहयोगी और स्ट्रैटेजिक अफेयर्स मिनिस्टर रॉन डर्मर (Ron Dermer) अगले हफ्ते वॉशिंगटन जाने वाले हैं। बता दें, 7 अक्टूबर 2023 में इजरायल के नोवा फेस्टिवल (Nova Festival) में हमास के अचानक किए गए हमले के बाद इलाके में तनाव बढ़ा। हमास के हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए और 251 को बंधक बना लिया गया था। हमले के बाद ही इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए थे।