Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Sulfur Coated Urea लॉन्च करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, जानें क्या होगी कीमत?

Sulfur Coated Urea लॉन्च करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, जानें क्या होगी कीमत?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने सल्फर लेपित यूरिया (Sulfur Coated Urea) को यूरिया गोल्ड (Urea Gold) के नाम से लॉन्च करने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। रसायन व उर्वरक मंत्रालय (Ministry of Chemicals and Fertilizers) के उर्वरक विभाग ने सभी उर्वरक विनिर्माण कंपनियों के एमडी/सीएमडी को अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

विभाग के तरफ से जारी अधिसूचना में बताया है कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA ) ने 28 जून, 2023 को आयोजित अपनी बैठक में “यूरिया गोल्ड” (Urea Gold)  के नाम से सल्फर लेपित यूरिया (Sulphur Coated Urea) लॉन्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में, सक्षम प्राधिकारी ने 40 किलोग्राम के बैग में सल्फर लेपित यूरिया (Sulfur Coated Urea) को नीम लेपित यूरिया (Neem Coated Urea)  के 45 किलोग्राम बैग के समान एमआरपी पर शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इसकी कीमत जीएसटी सहित 266.50 रुपये होगी।

सरकार ने जारी की अधिसूचना

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी ने किसानों को दिए थे तीन काले कानून, हम उनके लिए लेकर आ रहे हैं 3 संजीवनी : राहुल गांधी
Advertisement