Mobile Tariff Hike: प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने 3 जुलाई 2024 से मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनियों की ओर से नए टैरिफ प्लान को करीब 20 फीसदी तक महंगा कर दिया हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग खुलकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और इन कंपनियों के बॉयकॉट की अपील की जा रही है। इसी बीच भारत सरकार ने मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
पढ़ें :- Room heater safety features : रूम हीटर के सेफ्टी फीचर्स जानना बेहद जरूरी , जानें ओवरहीट प्रोटेक्शन
दरअसल, एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में नियामक संस्था ने कहा कि तीन प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों और एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के साथ मोबाइल सर्विस मार्केट डिमांड और सप्लाई के मार्केट फोर्स के साथ चलता है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, टेलीकम्युनिकेशन सर्विस के रेट्स मार्केट फोर्स के साथ तय होते हैं। यह रेट्स स्वतंत्र नियामक यानी ट्राई (TRAI) द्वारा अधिसूचित नियामक ढांचे के भीतर तय होते हैं। भारत सरकार का कहना है कि वह फ्री मार्केट के फैसलों को लेकर कोई हस्तक्षेप नहीं करती है।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि मोबाइल सर्विस के टैरिफ को लेकर होने वाले बदलावों की जानकारी टेलीकॉम ऑपरेट ट्राई (TRAI) को पहले ही दे देते हैं। ट्राई (TRAI) निगरानी रखता है कि ऐसे बदलाव निर्धारित नियामक ढांचे के भीतर हों। बता दें कि केंद्र सरकार पर आरोप लग रहे थे कि उन्होंने रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडियो को बिना किसी विनियमन के टैरिफ हाइक की परमिशन दी। जिसको लेकर अब सरकार की ओर से स्थिति साफ की गई है।