कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भी वहां पर सियासी सरगर्मी बनी हुई है। हाल में ही सीबीआई ने कैबिनेट के मंत्रियों समेत टीमएमसी के चार नेताओं को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी नारदा स्टिंग केस में की गयी है। वहीं, इस घटना के बाद वहां पर सियासी पारा और बढ़ गया है।
पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
इतना ही नहीं नंदीग्राम में ममता बनर्जी को चुनाव हराने वाले शुभेंदु अधिकारी पर भी विरोधियों ने इस केस में शामिल होने के आरोप लगाए। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनके पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिव्येंदु अधिकारी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
गृहमंत्रालय ने दोनों ही सांसदों को वाई प्लस (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा देने की घोषणा की है। सीआरपीएफ के जवान इनकी सुरक्षाा करेंगे। आपको बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले इन्होंने टीएमसी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था।