Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. CES 2024 Day 3 : सैमसंग का नया स्मार्टफोन और टैबलेट 5G कनेक्टिविटी के साथ हुए लॉन्च, यहां देखें स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स

CES 2024 Day 3 : सैमसंग का नया स्मार्टफोन और टैबलेट 5G कनेक्टिविटी के साथ हुए लॉन्च, यहां देखें स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स

By Abhimanyu 
Updated Date

Samsung Galaxy XCover 7 and Samsung Galaxy Tab Active 5: CES 2024 के तीसरे दिन यानी आज सैमसंग (Samsung) ने भी अपने दो डिवाइस लॉन्च कर दिए है। इसमें सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 7 (Samsung Galaxy XCover 7) और गैलेक्सी टैब एक्टिव 5 (Galaxy Tab Active 5) शामिल है। कंपनी की ये दोनों डिवाइस 5G कनेक्टिविटी, IP68-प्रमाणित बिल्ड और मिलिट्री-ग्रेड (MIL-STD-810H) के साथ आते हैं। फिलहाल कंपनी ने अब तक इन डिवाइस की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन आने वाले समय में इसकी जानकारी सामने आएगी। आइये जानते हैं दोनों डिवाइस के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

पढ़ें :- सिर्फ 6999 रुपये में 50MP कैमरा व 5200mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; आज से पहली सेल शुरू

सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 7 के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग ने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एक्सकवर 7 (Samsung Galaxy XCover 7) को 6.6 इंच का फुल-एचडी TFT डिस्प्ले के साथ लाया है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में ऑक्टा-कोर 6nm प्रोसेसर मिल सकता है। उम्मीद है कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर हो सकता है। इसमें सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसे 50MP का रियर कैमरा के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का शूटर है। नए स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर के लिए फोन में 4,050mAh की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी टैब एक्टिव 5 के स्पेसिफिकेशन

नए टैबलेट गैलेक्सी टैब (Samsung Galaxy Tab Active 5) एक्टिव 5 में 8-इंच WUXGA TFT डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ जोड़ा गया है। इसमें 5nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। इसे 6GB + 128GB और 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। टैबलेट की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर के लिए इस टैबलेट में 5,050mAh की बैटरी है, जिसे रिमूव कर सकते हैं।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री
Advertisement