पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा विडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से 554 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास एवं 1500 रोड़ ओवर ब्रिज व अंडरपास का शिलान्यास,उदघाटन के इसी क्रम में नौतनवा में स्थित अंडरपास संख्या 42 को भी समर्पण किया गया।
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
इस अवसर पर नौतनवा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित होकर लाइव प्रसारण के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम को देखा और उनके उद्बोधन को सुना।
इसी क्रम में क्राइस्ट द किंग स्कूल के छात्रों प्रधानमंत्री पर लिखे निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान सभासद धर्मात्मा जायसवाल,अनिल मद्धेशिया,सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल,अनिल जायसवाल,अभय कुमार,राकेश जायसवाल,संजय मौर्या,अमित यादव,दुर्गेश कुमार,संजय पाठक,सुनील जायसवाल,भाजपा नेता बृजेन्द्र श्रीवास्तव,मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल,उमेश जायसवाल,मनोज राना, रवि त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहें.
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट