Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Champai Soren Took Oath : झारखंड में सीएम चंपई सोरेन और दो मंत्रियों ने ली शपथ, हैदराबाद के लिए रवाना हुए 39 विधायक!

Champai Soren Took Oath : झारखंड में सीएम चंपई सोरेन और दो मंत्रियों ने ली शपथ, हैदराबाद के लिए रवाना हुए 39 विधायक!

By Abhimanyu 
Updated Date

Champai Soren Took Oath : आखिरकार झारखंड को नया सीएम मिल गया है, शुक्रवार को राजभवन में चंपई सोरेन ने प्रदेश के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।  राज्यपाल ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई। इस बीच सत्तारुढ़ दल के विधायक हैदराबाद जाने के लिए तैयार हैं।

पढ़ें :- लोकतंत्र/संविधान/आरक्षण को कोई ख़तरा नहीं, ख़तरा इंडी गठबंधन के नेताओं के राजनीतिक भविष्य और अस्तित्व को है: केशव मौर्य

जानकारी के मुताबिक, राजभवन में शुक्रवार को आयोजित शपथग्रहण कार्यक्रम में नए सीएम चंपई सोरेन के साथ दो मंत्रियों ने भी शपथ ली। आलमगीर आलम (Alamgir Alam), सत्येंद्र भोक्ता (Satyendra Bhokta) ने भी बनें हैं। इससे पहले जेएमएम नेता मनोज पांडे कहा, ’39 विधायक हैदराबाद जा रहे हैं…जिन लोगों को मौजूद रहना है वे (शपथ समारोह के दौरान) मौजूद रहेंगे।

वहीं, जेएमएम सांसद महुआ माजी का कहना है कि “चंपई सोरेन आज झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे। यह पार्टी के लिए बड़ी जीत है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए पूरी तरह तैयार थी लेकिन उस साजिश को नाकाम कर दिया गया। हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। सीएम (हेमंत सोरेन) जल्द लौटेंगे…सोमवार को फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा।’

Advertisement