Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। साल 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान (Pakistan) में होना है, लेकिन बीसीसीआई ( BCCI) ने अपनी टीम को पड़ोसी मुल्क भेजने से इनकार कर दिया है। इससे भड़के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक कायराना चाल चली थी और ट्रॉफी की यात्रा के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(PoK) के तीन इलाकों को चुना था। अब आईसीसी (ICC)  ने ट्रॉफी की यात्रा पीओके में कराने पर रोक लगा दी है। यह यात्रा 16 नवंबर से शुरू होनी थी, आईसीसी ने PoK में ट्रॉफी की यात्रा पर रोक लगा दी है।

पढ़ें :- पाकिस्तान सरकार के दबाव में PCB हटेगा पीछे! चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की रेस में ये दो देश

स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ( ICC)  ने कहा है कि पीओके (PoK)पाकिस्तान का अभिन्न अंग नहीं है। पीओके की जानकारी सामने आने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने इसको लेकर आईसीसी (ICC)  के सामने आपत्ति जताई थी। इसके बाद ही आईसीसी ( ICC) ने एक्शन लिया है।

इस ट्रॉफी को 16 से 24 नवंबर के बीच ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान में घुमाया जाना था। साथ ही इसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के तीन शहरों स्कार्दु, मुर्री और मुजफ्फराबाद में भी ले जाने का फैसला किया गया था। मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आपत्ति के बाद ICC ने इस पर संज्ञान लिया है। साथ ही पाकिस्तान को यह आदेश दिया है कि यह ट्रॉफी अब PoK नहीं जाएगी।

Advertisement