Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. सिर्फ एक मैसेज करके Nothing का महंगा फोन होगा आपका, अगले 48 घंटे तक ऑफर वैलिड

सिर्फ एक मैसेज करके Nothing का महंगा फोन होगा आपका, अगले 48 घंटे तक ऑफर वैलिड

By Abhimanyu 
Updated Date

Tech News: स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग ने हाल ही में अपना सबसे महंगा फ्लगैशिप फोन Phone 3 पेश किया है। यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप समेत कई खूबियों से लैस है। इस बीच कंपनी एक खास तरह की प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सिर्फ एक मैसेज करके प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं और अपना मन चाहा नथिंग जीत सकते हैं।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

दरअसल, नथिंग इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए इंडियन यूजर्स को फ्री में फोन देने की बात कही है। यूजर्स अपने मैसेज में नथिंग के उस फोन का नाम लिख सकते हैं, जो उन्हें चाहिए। इसके बाद X का AI टूल Grok अगले 48 घंटे के बाद विनर के नाम की घोषणा करेगा। नथिंग इंडिया ने लिखा, “बहुत सारे डीएम मुफ़्त फ़ोन मांग रहे हैं। चलो इसे सुलझाते हैं। हमें फ़ॉलो करें और अपने मनचाहे नथिंग फ़ोन के साथ जवाब दें। grok 48 घंटे बाद एक जवाब चुनें। हैप्पी वीकेंड!”

बता दें कि Nothing Phone 3 को हाल ही में फ्लैगशिप डिवाइस के रूप में पेश किया गया है। जिसकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। यह पिछले मॉडल Nothing Phone 2 की तुलना में लगभग दोगुना महंगा है। Nothing Phone 3 के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले है, जो 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस  और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

नए नथिंग फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसमें Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3 दिया गया है। इस फ्लैगशिप फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का मेन, 50MP का पेरीस्कोप और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा है।

फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 65W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन पानी और धूल से बचाव के लिए फोन IP68, IP69 जैसे रेटिंग्स के साथ आता है। इसमें एक e-SIM और एक फिजिकल SIM कार्ड का सपोर्ट मिलता है।

पढ़ें :- Audio Viral : जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर इंदरप्रीत पैरी को धमकी, बोला था-अब या तो मैं रहूंगा या आप...
Advertisement