Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Chapped lips: गर्मियों में रुखे होकर फट रहे हैं होंठ, तो जरुर फॉलो करें ये टिप्स

Chapped lips: गर्मियों में रुखे होकर फट रहे हैं होंठ, तो जरुर फॉलो करें ये टिप्स

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गर्मियों में होंठो के फटने की दिक्कत अधिक होती है।पानी की कमी या डीहाइड्रेशन की वजह से होंठ सूख कर फटने लगते है। हल्का दर्द और कुछ खाने में दिक्कत होने लगती है। ऐसे में अगर रात में सोने से पहले होंठ को नरिश करके अंदर से नमी को लॉक कर सकते हैं।

पढ़ें :- Skin care: फ्रिज में रखी मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, चमक के साथ साथ निखर उठेगा चेहरा

फटे होंठो को ठीक करने के लिए आप मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। मलाई होठों को अंदर से मॉइस्चराइज करने में मदद करती है और होंठो को फटने और रुखे होने से बचाती है। इसलिए अलावा आप अपने होंठो पर बादाम का ते भी लगा सकते है।

कटे-फटे होथों को ठीक करने के लिए घी और कच्ची हल्दी काफी है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले कच्ची हल्दी के टुकड़े को घी में भीगने के लिए रख दें। इसे कम से कम एक दिन के लिए छोड़ दें। फिर हल्दी के टुकड़े को घी में से निकाल लें और इस घी को छोटी डिब्बी में रख कर स्टोर कर लें। इस घी को रोजाना होंठों पर लगाएं।

इस घी को बनाकर आप लगभग 15 दिनों तक स्टोर कर सकते हैं।इस नुस्खे को अपनाने के लिए सबसे पहले एक लें और उसमें एलोवेला जेल, बादाम का तेल और विटामिन ई कैप्सूल को डाल लें। फिर तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर दें। इसे एक छोटी कांच की बोतल या फिर डिब्बे में मिक्स करके रख दें।इसे डेली रात में सोने से पहले और दिन में दो से तीन बार लगाएं। इससे आपके होंठ सॉफ्ट हो जाएंगे और फटेंगे भी नहीं।

पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक
Advertisement