Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Chardham Yatra Update: दो दिन बंद रहेंगे चारधाम यात्रा के रजिस्‍ट्रेशन, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला

Chardham Yatra Update: दो दिन बंद रहेंगे चारधाम यात्रा के रजिस्‍ट्रेशन, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला

By Abhimanyu 
Updated Date

Chardham Yatra Update: उत्‍तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए आज और कल यानी 15 और 16 मई को ऑफलाइन रजिस्‍ट्रेशन (Offline Registration) बंद रहेंगे। यह फैसला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय हजारों तीर्थयात्री पहले से ही हरिद्वार और ऋषिकेश में फंसे हुए हैं। यात्रा के लिए ये रजिस्‍ट्रेशन हरिद्वार और ऋषिकेश में हो रहे थे।

पढ़ें :- Restrictions in Chardham Yatra: मंदिरों में Video और Reels बनाने पर रोक; 31 मई तक नहीं होंगे VIP दर्शन

दरअसल, चारधाम यात्रा (Chardham Yatra)  के शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें यात्रियों की लंबी कतारें नजर आ रही थीं और लोग भी में फंसे हुए थे। बताया जा रहा है कि यमुनोत्री (Yamunotri Dham) और गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) में इस बार पहुंचे तीर्थयात्रियों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस साल चारधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्‍या में 44 प्रतिशत बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर 15 और 16 मई को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन (Offline Registration) पर रोक लगाई गई है। ये रजिस्‍ट्रेशन हरिद्वार और ऋषिकेश में हो रहे थे। बताया जा रहा है कि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही चारधाम के लिए मई माह के सभी ऑफलाइन स्लॉट बुक हो चुके हैं। कई यात्रियों को मई माह में चारधाम यात्रा का स्लॉट नहीं मिल पाया है। हालांकि, यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा।

Advertisement