Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भोपाल में किया पौधारोपण,​ दिया संदेश, कहा प्रकृति को सहेजने में अपना योगदान दें

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भोपाल में किया पौधारोपण,​ दिया संदेश, कहा प्रकृति को सहेजने में अपना योगदान दें

By Sudha 
Updated Date

भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रकृति को लेकर हमेशा कुछ न कुछ काम किया जाता है इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बेलपत्र का पौधा रोपा और सभी से आह्वान किया कि वो अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं और । उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में रक्षाबंधन पर पेड़-पौधों को राखी बांधने की परंपरा है और इससे पता चलता है कि हम प्रकृति को कितना महत्व देते हैं।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा

इस मौके में पत्रकारों द्वारा उपराष्ट्रपति के त्यागपत्र और कांग्रेस की प्रतिक्रिया को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ जी ने अपनी बात सबके सामने रख दी है और विपक्ष अपना काम कर रहा है। सीएम ने नगर निगम भोपाल और भोजपाल मित्र परिषद के सहयोग से राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में सामूहिक वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में बेलपत्र का पौधा रोपा।उन्होंने कहा कि वन संपदा को लेकर अगर हमसे कुछ गलतियां हुई हैं तो उसे सुधारने के लिए हम सभी को पौधारोपण करने की जरूरत है। इस मौके में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश बहुत भाग्यशाली है। हमारे पास बहुत वन संपदा है। सीएम ने कहा कि हमारी संस्कृति में रक्षाबंधन पर पेड़ों को राखी बांधने की परंपरा है और इसी से साबित होता है कि हमारी सनातन संस्कृति में पेड़-पौधों को कितना महत्व दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आर्थिक समृद्धि के साथ हमें वन संपदा में भी समृद्ध होना चाहिए।

Advertisement