Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. China Bus Collision : चीन में बस ने छात्रों-अभिभावकों को मारी टक्कर , बड़े हादसे में 11 की मौत

China Bus Collision : चीन में बस ने छात्रों-अभिभावकों को मारी टक्कर , बड़े हादसे में 11 की मौत

By अनूप कुमार 
Updated Date

China bus collision : पूर्वी चीन के शांदोंग प्रांत में मंगलवार को एक मिडिल स्कूल के गेट पर छात्रों की भीड़  और उनके अभिभावकों एक बस ने टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। खबरों के अनुसार,डोंगपिंग काउंटी पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि छात्र और अभिभावक सुबह साढ़े सात बजे से ठीक पहले पूर्वी प्रांत शांदोंग के ताईआन शहर में एक स्कूल के मुख्य द्वार पर खड़े थे। उसने बताया कि छह अभिभावकों और पांच छात्रों की मौत हो गई और घायलों में से एक की हालत गंभीर है। अन्य की हालत स्थिर बताई जा रही है।  बस चालक पुलिस हिरासत में है और घटना की जांच जारी है।

पढ़ें :- South Korea : दक्षिण कोरिया में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति गिरफ्तार

जून में, एक व्यक्ति ने जियांग्सू प्रांत में एक स्कूल बस स्टॉप पर हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

 

 

पढ़ें :- South Africa Mine Accident : दक्षिण अफ्रीका में अवैध सोने की खदान में फंसने से 100 खनिकों की मौत , बड़ा हादसा
Advertisement