Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. चीन ने मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान से किया किनारा, भारत के खिलाफ चाइनीज विमानों के इस्तेमाल पर दिया बड़ा बयान

चीन ने मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान से किया किनारा, भारत के खिलाफ चाइनीज विमानों के इस्तेमाल पर दिया बड़ा बयान

By Abhimanyu 
Updated Date

China’s stand on India-Pakistan tension: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चीन की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है। आतंकवाद के मुद्दे पर हमेशा से चीन ने भारत की कार्रवाई के बीच पाकिस्तान से किनारा करने की कोशिश की है। दरअसल, चीन के विदेश मंत्रालय ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से चीनी जेट इस्तेमाल किए जाने की जानकारी होने से इंकार कर दिया है।

पढ़ें :- Parliament Winter Session: 'वंदे मातरम' पर आज संसद में होगी बहस, जोरदार हंगामें के आसार

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के विदेश मंत्रालय से जब पूछा गया कि क्या भारत-पाकिस्तान संघर्ष में चीनी जेट शामिल थे, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान और पीओके पर मिसाइलों से हमला किया था। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान बीजिंग में नियमित मीडिया ब्रीफिंग में बोल रहे थे। हालांकि, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा सीएनएन को दिए गए एक इंटरव्यू दिए कहा था कि पाकिस्तान चीन निर्मित जेएफ-17 और जेएफ-10 जेट विमानों का इस्तेमाल करता है, जिन्हें स्थानीय स्तर पर असेंबल किया जाता है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा था, “यदि भारत फ्रांस से विमान खरीद सकता है और उनका इस्तेमाल कर सकता है, तो हम भी चीन या रूस या संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन से विमान खरीद सकते हैं और उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।”

चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, कश्मीर (PoK) हमले के पीड़ितों का बदला लेने के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के संकल्प के बारे में मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने गुरुवार को कहा कि चीन ने पिछले दिन ही भारत-पाकिस्तान के मौजूदा हालात पर अपना रुख जाहिर कर दिया था। चीन मौजूदा घटनाक्रम को लेकर चिंतित है। भारत और पाकिस्तान अचल पड़ोसी हैं और दोनों ही चीन के पड़ोसी हैं।

लिन ने कहा कि चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है और भारत तथा पाकिस्तान से शांति और स्थिरता को प्राथमिकता देने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का पालन करने, शांत और संयमित रहने तथा ऐसी कार्रवाइयों से बचने का आह्वान करता है जो स्थिति को और जटिल बना दें। उन्होंने कहा, हम वर्तमान तनाव को कम करने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने को तैयार हैं।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां
Advertisement