Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. China Open Semi-Final: सात्विकसाईराज और चिराग को चाइना ओपन के सेमी-फाइनल में मिली हार

China Open Semi-Final: सात्विकसाईराज और चिराग को चाइना ओपन के सेमी-फाइनल में मिली हार

By Abhimanyu 
Updated Date

China Open Semi-Final: चाइना ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमी-फाइनल में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की शीर्ष युगल जोड़ी का  प्रदर्शन निराशाजनक रहा। भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में मलेशिया की दूसरी वरीयता प्राप्त आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

एशियन गेम्स के चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को 2022 के वर्ल्ड चैंपियन और दो बार के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता आरोन और सोह के खिलाफ 13-21, 17-21 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। दोनों जोड़ियों के बीच यह 14वीं भिड़ंत थी जिसमें मलेशियाई जोड़ी का दबदबा रहा है। इससे पहले आरोन और सोह की जोड़ी ने टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में भी भारतीय जोड़ी को हराया था।

बता दें कि सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में ओंग यू सिन और टियो ई यी की एक अन्य मलेशियाई जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। भारतीय जोड़ी ने इस सत्र लगातार अच्छे प्रदर्शन किया था, ये इस साल की शुरुआत में इंडिया ओपन, सिंगापुर ओपन और मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में भी पहुंचे थे।

Advertisement