Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. China Rain And Flood : चीन में बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, 11 लोगों की मौत,बचाव अभियान जारी

China Rain And Flood : चीन में बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, 11 लोगों की मौत,बचाव अभियान जारी

By अनूप कुमार 
Updated Date

China Rain And Flood : चीन में बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। बारिश के कारण चीन के शांक्शी प्रांत में अचानक आई बाढ़ के कारण राजमार्ग पर बना पुल आंशिक रूप से ढह गया और कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार,शेंगलू शहर की झाशुई काउंटी में स्थित पुल शुक्रवार शाम अचानक बारिश और बाढ़ आने के बाद ढह गया।

पढ़ें :- Realme 16 Pro Series :  रियलमी 16 प्रो सीरीज इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म , जानें कैमरा और प्रीमियम लुक

खबरों के अनुसार, बचाव दलों ने नदी में गिरे पांच वाहन बरामद कर लिए हैं और बचाव कार्य जारी है। उत्तरी और मध्य चीन के बड़े हिस्से में मंगलवार से बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ आ गई है और काफी क्षति हुई है।

Advertisement