Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. China Rain And Flood : चीन में बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, 11 लोगों की मौत,बचाव अभियान जारी

China Rain And Flood : चीन में बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, 11 लोगों की मौत,बचाव अभियान जारी

By अनूप कुमार 
Updated Date

China Rain And Flood : चीन में बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। बारिश के कारण चीन के शांक्शी प्रांत में अचानक आई बाढ़ के कारण राजमार्ग पर बना पुल आंशिक रूप से ढह गया और कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार,शेंगलू शहर की झाशुई काउंटी में स्थित पुल शुक्रवार शाम अचानक बारिश और बाढ़ आने के बाद ढह गया।

पढ़ें :- Gaza ceasefire talks : क़तर ने कहा कि गाजा संघर्ष विराम वार्ता ‘अंतिम चरण’ में ,  प्रयास जारी है

खबरों के अनुसार, बचाव दलों ने नदी में गिरे पांच वाहन बरामद कर लिए हैं और बचाव कार्य जारी है। उत्तरी और मध्य चीन के बड़े हिस्से में मंगलवार से बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ आ गई है और काफी क्षति हुई है।

Advertisement