Chocolate Day Special: आज 9 फरवरी को वैलेनटाईन वीक का तीसरा दिन यानि चॉकलेट डे है। इस दिल कपल अपने पार्टनर को चॉकलेट गिफ्ट में देकर प्यार का इजहार करते है। पर क्या आप जानते हैं चॉकलेट सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। चॉकलेट खाने स ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है।
पढ़ें :- English and Hindi Love Quotes for Propose Day: अपने क्रश या फिर गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड को इन संदेंशो को भेजकर करें अपने प्यार का इजहार
डार्क चॉकलेट (Chocolate) में फ्लेवनॉल्स मौजूद होने से एंडोथेलियम उत्तेजित होता है। यह धमनियों की परत है, जो नाइट्रिक ऑक्साइड उत्पादन करती है। चॉकलेट का सेवन करने से ब्लड प्रेशर की समस्या में आराम मिलता है।
इसके अलावा डार्क चॉकलेट (Chocolate) खाने से हार्ट स्वास्थ्य रहता है। डार्क चॉकलेट खाने से पीरियड्स के दौरान होने वाला मूड स्विइंग्स में आराम देता है। चॉकलेट में कैफीन पाया जाता है तो दिमाग के स्ट्रस को कम करने में मदद करता है। इतना ही नहीं मुड में होने वाले परिवर्तन उदास, गुस्सा, चिड़चिड़ापन में भी फायदा करता है।डार्क चॉकलेट (Chocolate) का सेवन करने से मूड अच्छा रहता है और स्ट्रेस कम होता है।
डार्ट चॉकलेट (Chocolate) खाने से एनर्जी को बूस्ट करने में हेल्प करता है। एक शोध के अनुसार डार्क चॉकलेट में पॉलिफिनॉल्स पाये जाते है, जो एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लामेट्री और एंटी ओबेसिटी जैसे गुण पाये जाते है। जो तुरंत एनर्जी प्रदान करने में हेल्प करते है।
डार्क चॉकलेट (Chocolate) का सेवन करने से स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। डार्क चॉकलेट स्किन को हानिकारक यूवी किरणों से बचा सकती है। इतना ही नहीं बढती उम्र के असर को भी कम करने में हेल्प करता है। डार्क चॉकलेट खाने से कील मुहांसों को भी कम कर सकता है।