Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Citroen eC3 EV New Price : सिट्रोएन eC3 EV हुई महंगी, अब इतनी कीमत पर खरीद पाएंगे ग्राहक

Citroen eC3 EV New Price : सिट्रोएन eC3 EV हुई महंगी, अब इतनी कीमत पर खरीद पाएंगे ग्राहक

By Abhimanyu 
Updated Date

Citroen eC3 EV New Price : फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन की eC3 EV (Citroen eC3 EV) कार की कीमत भारतीय बाजार में बढ़ गयी है। कंपनी ने Citroen eC3 EV के बेस ट्रिम को छोड़कर सभी मॉडल की कीमतों को 25000 रुपये तक बढ़ा दिया है। जिसके बाद सिट्रोएन eC3 EV की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और टॉप वेरिएंट की कीमत 12.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

पढ़ें :- Report Claims : कार से कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं, पाया गया खतरनाक केमिकल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिट्रोएन फील वेरिएंट की पहले 12.3 लाख रुपये कीमत थी, जो अब बढ़कर 12.38 लाख रुपये हो गई है। इसके अलावा Citroen eC3 EV के टॉप वेरिएंट फील वाइब पैक और फील वाइब पैक डुअल टोन की कीमत क्रमश: 12.53 लाख रुपये और 12.68 लाख रुपये एक्स शोरूम हो गई है। सिट्रोएन eC3 में 29.2kWh बैटरी पैक है, जो फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा बनाई गई है। इसका बैटरी पैक कार को 56bhp की पावर और 143Nm का पीक टॉर्क देता है।

कंपनी का दावा है कि सिट्रोएन eC3 सिंगल चार्ज में 320 किमी की रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटा है। ईवी को डीसी फास्ट चार्जर से फुल चार्ज करने में 1 घंटे से भी कम का समय लगता है, जबकि होम चार्जर से इसे 10 प्रतिशत से 100 प्रतिशत चार्ज करने में 10.5 घंटे का समय लगता है।

Advertisement