Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Civil Court Patna : पटना सिविल कोर्ट धमाके में एक की मौत, वकील समेत चार झुलसे, ट्रांसफार्मर फटने से मची अफरा-तफरी

Civil Court Patna : पटना सिविल कोर्ट धमाके में एक की मौत, वकील समेत चार झुलसे, ट्रांसफार्मर फटने से मची अफरा-तफरी

By संतोष सिंह 
Updated Date

Civil Court Patna : पटना व्यवहार न्यायालय परिसर (Patna Civil Court Complex) में गेट नंबर एक के पास ट्रांसफॉमर ब्लास्ट (Transformer Explosion) हुआ है। हादसे दुकानदार और वकील समेत चार लोग झुलस गए। इसमें वकील देवेंद्र प्रसाद (Advocate Devendra Prasad)  की मौत हो गई। घटना के बाद अशोक राजपथ (Ashok Rajpath) में हड़कंप मच गया। फौरान पीरबहोर थाना पुलिस और कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने सभी को पीएमसीएम (PMCM) में सभी करवाया। इसमें से एक की मौत हो गई। इधर, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रांसफॉर्मर में लगी आग पर काबू पाया। इधर, घटना के बाद अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट (Civil Court) गेट पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यहां सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है।

पढ़ें :- Benefits of Dandasa: ओरल हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है दंदासा जड़ी बूटी, दूर करता है दांंतो और मसूड़ों की दिक्कत

लोगों का कहना है कि गेट नंबर के पास एक बड़े ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से विस्फोट हो गया। भीषण विस्फोट में ट्रांसफार्मर का खौलता तेल दूर तक जा गिरा। खौलते तेल की जद में वहां मौजूद वकील और दुकानदार समेत चार लोग आ गए। वकील देवेंद्र प्रसाद (Advocate Devendra Prasad) के पास जब तक लोग पहुंचते तब तक उनकी मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को फौरन अस्पातल में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद अशोक राजपथ (Ashok Rajpath)  में जाम लग गया। काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति मची गई है।

हादसे के बाद धरने पर बैठ गए वकील

इधर, घटना से आक्रोशित वकील कोर्ट परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं। वह हंगामा कर रहे हैं। उनका कहना है सुरक्षा ऑडिट (Security Audit) कई सालों से नहीं हुआ है। ट्रांसफरमर बहुत पुराना था, राजधानी के जिला न्यायालय में मूलभूत सुविधाओं (Basic Features) का बहुत आभाव है। इस कारण मजबूर होकर वकीलों जहां-तहां बैठना पडता है। वकील पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पढ़ें :- 13 May ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
Advertisement