HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ऊंगली पर स्याही का निशान दिखाओ और ले जाओ मुफ्त पेट्रोल, कानपुर के पेट्रोल पंप की अनोखी स्कीम

ऊंगली पर स्याही का निशान दिखाओ और ले जाओ मुफ्त पेट्रोल, कानपुर के पेट्रोल पंप की अनोखी स्कीम

लोकसभा चुनाव 2024  (Lok Sabha Elections 2024 ) में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कानपुर के एक पेट्रोल पंप मालिक (Petrol Pump Owner) ने अनोखी स्कीम निकाली है। शर्त यह है कि ऊंगली पर स्याही का निशान दिखाओ और मुफ्त पेट्रोल (Free Petrol)  ले जाओ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर। लोकसभा चुनाव 2024  (Lok Sabha Elections 2024 ) में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कानपुर के एक पेट्रोल पंप मालिक (Petrol Pump Owner) ने अनोखी स्कीम निकाली है। शर्त यह है कि ऊंगली पर स्याही का निशान दिखाओ और मुफ्त पेट्रोल (Free Petrol)  ले जाओ। पतारा कस्बे के पास स्थित कुष्मांडा पेट्रोल पंप (Kushmanda Petrol Pump) और रामचंद्र पेट्रोल पंप (Ramchandra Petrol Pump) पर 13 और 14 मई दोनों दिन मुफ्त पेट्रोल (Free Petrol) की स्कीम चालू रहेगी।

पढ़ें :- Bengal Violence Case : सुप्रीम कोर्ट ने CBI को लगाई फटकार, इन मामलों को दूसरे राज्यों में ट्रांसफर करने की थी मांग, एएसजी ने वापस ली याचिका

युवा व्यवसायी और पेट्रोल पंप संचालक अनुराग गुप्ता (Petrol Pump Operator Anurag Gupta) के मुताबिक जो भी 13 और 14 मई को ऊंगली पर स्याही का निशान दिखाएगा। उसे सौ रुपये के पेट्रोल पर एक रुपये अधिक का पेट्रोल दिया जाएगा। अगर कोई पांच सौ रुपये का पेट्रोल लेता है तो उसे पांच सौ पांच रुपये का पेट्रोल दिया जाएगा। अनुराग कहते हैं कि इस स्कीम के जरिए वो लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

अनुराग बताते हैं कि उन्हें इस स्कीम का ख्याल एक किसान से बात करते हुए आया। किसान का कहना था कि वोट करने से उन्हें प्रत्यक्ष रूप से क्या मिलता है? किसान की ये बात उनके मन में बैठ गई और उन्होंने फैसला किया कि वो कुछ ना कुछ ऐसा करेंगे जिससे लोग वोटिंग के लिए प्रेरित हों। इसी विचार के साथ उन्होंने फैसला किया कि वो दो दिन मतदान करने वालों को मुफ्त पेट्रोल (Free Petrol) देंगे। अनुराग कहते हैं कि आप मतदान के लिए किसी भी कारण से प्रेरित हो, मैं आपकी उंगली पर स्याही का निशान देखकर मुफ्त पेट्रोल (Free Petrol) दूंगा। कानपुर सागर नेशनल हाइवे -34 पर मेरे 2 पेट्रोल पंप है। एक घाटमपुर नगर (Ghatampur Nagar) में स्थित है और दूसरा पतारा ग्राम में स्थित है। दोनों पेट्रोल पंप पर 13 और 14 मई को स्याही लगी उंगली दिखाकर आप मुफ्त पेट्रोल ले सकते हैं। अकबरपुर लोकसभा सीट (Akbarpur Lok Sabha Seat) पर 13 मई को वोटिंग है।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...