देहरादून। उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है। उत्तरकाशी के धराली गांव में अचानक बादल फटने से हाहाकार मच गया। बादल फटते ही पहाड़ का मलबा सैलाब बनकर नीचे आ गया। बादल फटने की इस घटना से वहां पर भगदड़ मच गई। बादल फटने से खीर गंगा ऊफान पर आ गई। राली बाजार और आस-पास में काफी नुकसान हुआ है। कई होटल दुकाने ध्वस्त हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि, बादल फटने से मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना है। हर्षिल से आर्मी, पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए रवान हो गए हैं।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
उत्तराखंड –
उत्तरकाशी के धाराली गांव में प्रकृति का भीषण प्रकोप, स्थिति गंभीर !! pic.twitter.com/PaqTx38UCg
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) August 5, 2025
पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं
उत्तरकाशी के धराली गांव में दोपहर बादल फटने के बाद पहाड़ से ढ़ेर सारा मलबा सैलाब बनकर नीचे आ गया। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि, मलबे के कारण वहां की दुकानों को काफी नुकसान हुआ है। वीडियो में देखने पर पता चलता है कि यह जलजला कितना भयावह था। लोगों ने यह दृश्य देखते चीख-पुकार मचाना शुरू कर दी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसांई ने बताया रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं।
इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूँ और स्थिति की गहन…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 5, 2025
पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट
वहीं, इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।