Manali Flood: इस समय बारिश हर जगह हो रही है। लेकिन उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कुदरत का जो नज़ारा देखने को मिला है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है । अब वहीं हिमाचल से बड़ी खबर सामने आई है यहां कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे हर जगह तबाही मचा हुआ है। मंगलवार यानि आज सुबह मनाली में तबाही मची है। धुंधी व अंजचनी महादेव में बादल फटने के कारण ब्यास नदी में आई बाढ़ से पर्यटन नगरी मनाली में सैकड़ों होटल व अन्य भवन खतरे की जद में हैं। ब्यास नदी में फोरलेन व हाईवे बह गया है। इस कारण मनाली में आने जाने को बंद कर दिया गया ।
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
हजारों टूरिस्ट मनाली में फसे हुए हैं। पर्यटक होटलों में कैद हैं, लेकिन नदी किनारे के होटलों को खाली कर दिया गया है। मनाली के बाहंग में मशहूर शेर ए पंजाब रेस्टोरेंट बाढ़ में बह गया है, इसका सिर्फ गेट ही रह गया है, बाकी सारा भवन ब्यास बहाकर ले गई है। इस रेस्टोरेंट के साथ लगती चार दुकानें भी बह गई हैं। लाहुल में बर्फबारी के कारण फंसे हैं पर्यटक
लाहुल स्पीति में बर्फबारी के कारण दर्रों से यातायात बाधित हो गया है। इस कारण सैकड़ों पर्यटक यहां भी फंसे हुए हैं। शिंकुला, बारालाचा व अन्य दर्रों पर एक फीट से ज्यादा हिमपात हो चुका है।