उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना से धराली गांव पूरी तरह से तबाह हो गया था। इसके बाद से धराली में अभी तक रेस्क्यू जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली गांव में आई आपदा से प्रभावित लोगों के पूनर्वास और राहत के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने क्षतिग्रस्त मकानों को बनाने और मृतक के परिवार को सहायता देने की घोषणा की है।
पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा, धराली (उत्तरकाशी) में आई आपदा में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए ₹5 लाख की तत्काल सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही स्थानीय लोगों के मकान, जमीन, खेती व अन्य नुकसान का आकलन शुरू कर दिया गया है, जिसके मुआवजे का वितरण भी हम शीघ्र शुरू करेंगे। इसके अतिरिक्त, आपदा में मृतकों के परिजनों को भी ₹5 लाख की सहायता राशि दी जाएगी ताकि उन्हें इस कठिन समय में आर्थिक सहारा मिल सके।
धराली (उत्तरकाशी) में आई आपदा में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए ₹5 लाख की तत्काल सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही स्थानीय लोगों के मकान, जमीन, खेती व अन्य नुकसान का आकलन शुरू कर दिया गया है, जिसके मुआवजे का वितरण भी हम शीघ्र शुरू करेंगे। इसके अतिरिक्त, आपदा में…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 9, 2025
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ पर बैन लगाने की अर्जी की खारिज
उन्होंने आगे कहा, आपदा प्रभावित क्षेत्र में फंसे हुए लगभग सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है एवं आपदा प्रभावितों को राशन, कपड़ा, दवाइयां व अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। गांव में बिजली और नेटवर्क की व्यवस्था बहाल कर दी गई है और सड़क को भी शीघ्र आवागमन हेतु खोल दिया जाएगा।
साथ ही, मुख्यमंत्री ने आपदा से प्रभावित ग्रामवासियों के पुनर्वास, समग्र पुनरुद्धार एवं स्थायी आजीविका के सुदृढ़ीकरण के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी प्राथमिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। यह समिति धराली गांव के भविष्य के लिए दीर्घकालिक एवं प्रभावी नीति का खाका तैयार करेगी, जिससे स्थानीय समुदाय की सुरक्षा और आजीविका सुनिश्चित की जा सके। हमारी सरकार हर आपदा प्रभावित नागरिक के साथ पूर्ण संवेदनशीलता के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु तत्पर है।