Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज में सीएम ने 940 करोड़ की 505 परियोजनाओं की दी सौगात

महराजगंज में सीएम ने 940 करोड़ की 505 परियोजनाओं की दी सौगात

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महराजगंज में 940 करोड़ की 505 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। जिले के मिनी गोरक्षनगरी चौक बाजार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जिले को यह सौगात दी। चौक नगर पंचायत के कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता राशि देने के साथ चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। सीएम ने कहा कि यूपी में अब विकास का बोलबाला है। बिना भेदभाव के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। कल्याणकारी योजनाओं से लोग तरक्की की राह पर चल रहे हैं और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। डीएम अनुनय झा, सीडीओ अनुराज जैन मंच पर योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता वितरित करने में सहयोग करते रहे।

पढ़ें :- जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल
Advertisement