Dr Bhimrao Ambedkar: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 140 करोड़ लोग उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम तक एकता के सूत्र में बंधकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में अपनी धाक जमा रहे हैं। ये सब संभव हो पाया, ‘भारत के संविधान’ के कारण…
पढ़ें :- IND vs NZ 5th T20I Live : आज सीरीज के आखिरी टी20 मैच में भारत-न्यूजीलैंड की होगी भिड़ंत, जानें- कब, कहां देख पाएंगे लाइव
उन्होंने आगे कहा, भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी का जो सपना था उसे आजाद भारत में पहली बार श्रद्धेय अटल जी ने साकार करने का प्रयास किया और उसको एक नई गति देने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है।
समाजवादी पार्टी कहती थी कि बाबा साहब का स्मारक कहीं भी बनेगा तो हम उसे तोड़ेंगे…
लेकिन आज बाबा साहब को सम्मान मिल रहा है, उनके मूल्यों और आदर्शों के प्रति पूरा भारत कृतज्ञता ज्ञापित कर रहा है… pic.twitter.com/SUbYq38HVe
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2025
पढ़ें :- सुनेत्रा पवार बनेंगी डिप्टी सीएम: कल शाम को हो सकता है शपथग्रहण, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सीएम से की मुलाकात
साथ ही कहा, हम लोग पहले चरण में ऐसे 14 से 15 लाख परिवारों को जोड़ने जा रहे हैं…जिन्हें आज तक बहुत सारी सुविधाएं नहीं मिलीं, उन्हें डबल इंजन की सरकार उपलब्ध करवाएगी। यह योजना उत्तर प्रदेश में बाबा साहब के नाम पर जानी जाएगी। समाजवादी पार्टी कहती थी कि बाबा साहब का स्मारक कहीं भी बनेगा तो हम उसे तोड़ेंगे लेकिन आज बाबा साहब को सम्मान मिल रहा है, उनके मूल्यों और आदर्शों के प्रति पूरा भारत कृतज्ञता ज्ञापित कर रहा है।
सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!
वे सच्चे अर्थों में 'भारत रत्न' एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे।… pic.twitter.com/FLBMyfuEDl
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2025
पढ़ें :- ‘डबल इंजन’ ही नहीं डिब्बे भी आपस में टकरा रहे...स्वतंत्र देव सिंह और बृजभूषण राजपूत के बीच विवाद पर बोले अखिलेश यादव
वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हजरतगंज स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद किया। इस मौके पर उनके साथ उनकी कैबिनेट के सहयोगी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी ने डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद करते हुए एक्स पर कहा कि सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!
वे सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे। समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। आंबेडकर जयंती के अवसर पर आज प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।