लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) उत्तराखंड में अपनी भतीजी की शादी में शामिल हुए और नवविवाहत जोड़े को आशीर्वाद दिया। ये शादी बेहद सादगी से हुई जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी शामिल हुए। शनिवार को भतीजी अर्चना बिष्ट (Niece Archana Bisht) के विदाई के दौरान सीएम योगी (CM Yogi) भावुक नजर आए और दामाद के कंधे पर हाथ रखा, यह दिल छू लेने वाला पल हर किसी की आंखें नम कर गया। लोग बोले कितना किस्मती है ये दामाद? जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।
पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: सीएम सिद्धारमैया
Viral Video : सीएम योगी भतीजी की विदाई में हुए भावुक, दामाद के कंधे पर रखा हाथ
WhatsApp #RachinRavindra Chief Minister
नूपुर शर्मा Rajdeep #ViralVideos #cmyogi pic.twitter.com/7X9ofxsvTF— santosh singh (@SantoshGaharwar) February 9, 2025
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गांव पंचूर में घर पर अपने एक रिश्तेदार की पोती के साथ खेलते हुए भी नज़र आए। उन्होंने बच्चों से कुछ देर बात की। सीएम योगी अक्सर बच्चों पर दुलार लुटाते दिखते हैं। यहां भी उनका वैसा ही रूप देखने को मिला।
पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
Video-यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर में अपनी नातिन अविका को दुलार करते हुए। pic.twitter.com/KSW7rwU6KC
— santosh singh (@SantoshGaharwar) February 9, 2025
सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) इस दौरान उन्होंने अपनी भतीजी की शादी में शिरकत की और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। विवाह समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। साथ ही वह अपने गांव की गलियों में घूमे और वहां के निवासियों से बातचीत की। सीएम योगी ने स्थानीय लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली। इस दौरान महिलाओं ने फूल देकर उनका स्वागत किया। योगी आदित्यनाथ बच्चों के साथ खेलते भी नजर आए, जिससे समारोह में खास ऊर्जा देखने को मिली।
पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट
सीएम के दामाद मनोज गड़िया पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर डिवीजन में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग गोरखपुर में ही है।
योगी आदित्यनाथ का पारिवारिक बैकग्राउंड
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव के रहने वाले हैं। उनके परिवार में कुल सात भाई-बहन हैं। उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट का 2020 में 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते योगी आदित्यनाथ अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे। सीएम योगी की इस यात्रा ने एक ओर जहां उनके पारिवारिक जुड़ाव को उजागर किया। वहीं दूसरी ओर जनता के साथ उनके आत्मीय संबंधों को भी प्रदर्शित किया। उनकी इस यात्रा में धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक पहलुओं का समावेश रहा, जिससे यह यात्रा खास बन गई।