गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 19 हेल्थ एटीएम का लोकार्पण किया। इसके साथ ही भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा अंगीकृत 500 टीबी रोगियों को पोषण पोटली एवं 500 बालिकाओं को हाइजीन किट वितरित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा डबल इंजन की भाजपा सरकार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को सतत सुदृढ़ कर रही है।
पढ़ें :- संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सदन में जोरदार हंगामे के आसार
मुख्यमंत्री ने कहा, गोरखपुर में 2022 में कई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए व प्रदेशभर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल्स के लिए हेल्थ एटीएम उपलब्ध कराए गए थे, मुझे प्रसन्नता है कि इसी क्रम में ये 19 हेल्थ एटीएम आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लग रहे हैं।
गोरखपुर वासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार देते हुए आज 19 Health ATM का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर 500 टी.बी. रोगियों को पोषण पोटली एवं 500 बालिकाओं को हाइजीन किट का वितरण भी हुआ।
डबल इंजन की भाजपा सरकार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को सतत सुदृढ़ कर रही है।
जनपद वासियों एवं… pic.twitter.com/OCoXvR40hd
पढ़ें :- कुंदरकी की विजय बताती है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी कहां जाने वाली : सीएम योगी
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 31, 2023
उन्होंने कहा, अगर समाज स्वस्थ होगा तो समाज भी सशक्त होगा, समाज सशक्त होगा तो राष्ट्र समर्थ होगा, राष्ट्र समर्थ होगा तो खुशहाली होगी और 2047 में भारत एक विकसित देश के रूप में स्थापित होगा। साथ ही कहा, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता..सबसे पहली बात। हमने इस बात को तो माना है कि जागरूकता का अभाव भी बीमारी का कारण है।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता..सबसे पहली बात। हमने इस बात तो माना है कि जागरूकता का अभाव भी बीमारी का कारण है: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/BZXWPiC3EW
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 31, 2023
पढ़ें :- मध्य प्रदेश सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत चुनाव हारे, तो EVM पर फोड़ा ठीकरा, रिकाउंटिंग की मांग