लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने एक बार फिर विस्फोटक बयान दिया है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय को ताजिये का साइज छाटा करने को लेकर सुझाव दिया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ताजिये का साइज छोटा किया जाना चाहिए, नहीं तो जान-माल का नुकसान हो जाएगा। वहीं, सीएम ने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर भी तल्ख बयान दिया। सीएम योगी (CM Yogi) ने सड़क पर नमाज अदा करने पर रोक लगाने के अपने फैसले को सही ठहराया और कहा कि सड़कें लोगों के चलने के लिए होती हैं, न कि धार्मिक आयोजनों के लिए। खबर में आगे जानिए सीएम योगी ने और क्या-क्या कहा?
पढ़ें :- मानवता के साथ खिलवाड़: धारावी के लाखों परिवार लैंडफिल में कैसे बिताएंगे जीवन? प्रगयाराज में भी Ecostan कंपनी ने लोगों के जीवन को संकट में डाला
ताजिया का साइज छोटा करो वरना…
न्यूज एजेंसी पीटाआई को को दिए इंटरव्यू में ताजिये को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ताजिया का साइज छोटा करो वरना हाइटेंशन लाइन की चपेट में आओगे तो मर जाओगे। उन्होंने कहा कि हमने कांवड़ यात्रियों को भी कहा है कि डीजे का साइज छोटा करो जो नहीं करता है उसका खिलफ सख्ती की जाती है।
अनुशासन हिन्दुओं से सीखना चाहिए
सीएम योगी ने महाकुंभ के अनुशासन का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘जो लोग बोल रहें हैं ना उन्हें हिन्दुओं से सीखना चाहिए। 66 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने के बावजूद कहीं भी लूटपाट, आगजनी, छेड़छाड़, तोड़फोड़, या अपहरण जैसी घटनाएं नहीं हुईं। यह धार्मिक अनुशासन का सबसे बेहतरीन उदाहरण था, जिसे सभी को अपनाना चाहिए। यह अनुशासन ही है, यही धार्मिक अनुशासन है। सीएम ने कहा कि ‘सुविधा चाहिए तो अनुशासन का पालन करना सीखिए. बिना अनुशासन के किसी भी आयोजन का उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता।