लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद लखनऊ में ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के अंतर्गत सी.एम.युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025 (30-31 जुलाई, 2025) का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर फ्रेंचाइजी व्यवसाय, बिजनेस ऑन व्हील्स व अन्य इनोवेटिव व्यवसायों के ब्रांड्स/मशीनरी की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। साथ ही, मशीनरी सप्लायर्स पोर्टल ‘यू.पी. मार्ट’ की भी लॉन्चिंग की।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश की ‘One District, One Product’ (ODOP) की स्कीम पूरे देश में एक ब्रांड बनी है। यह स्कीम ‘आत्मनिर्भर भारत’ की आधारशिला बनी है।#UttarPradesh के एक्सपोर्ट को अकेले ODOP की स्कीम ने ₹86,000 करोड़ से बढ़ाकर ₹2 लाख करोड़ से अधिक कर दिया है।
प्रधानमंत्री श्री @Narendramodi जी के 'आत्मनिर्भर युवा' के विजन को 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' ने जमीनी धरातल पर उतारा है।
'सीएम युवा उद्यमी स्कीम' हमारे युवाओं को केवल अब जॉब लेने तक नहीं, बल्कि जॉब देने की सामर्थ्य प्रस्तुत करने का एक माध्यम भी बनाती है…: #UPCM… pic.twitter.com/3sH5bOwKY5
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 30, 2025
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘आत्मनिर्भर युवा’ के विजन को ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ ने जमीनी धरातल पर उतारा है। ‘सीएम युवा उद्यमी स्कीम’ हमारे युवाओं को केवल अब जॉब लेने तक नहीं, बल्कि जॉब देने की सामर्थ्य प्रस्तुत करने का एक माध्यम भी बनाती है।
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत सी.एम. युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने फ्रेंचाइजी व्यवसाय, बिजनेस ऑन व्हील्स और अन्य नवाचारों के ब्रांड्स तथा मशीनरी की प्रदर्शनी का… pic.twitter.com/WqHVU7mby2
— Alok Kumar
(@IasAlok) July 30, 2025
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’…यह एक ऐसी स्कीम है जो ब्याज मुक्त और गारंटी मुक्त है। साथ ही, जितनी आप पूंजी लेंगे उसकी 10% मार्जिन मनी का भी लाभ यूपी सरकार उपलब्ध करवा रही है। इसी का परिणाम है, ₹2,751 करोड़ अब तक हमने प्रदेश के उन 68 हजार से अधिक युवाओं को उपलब्ध कराए हैं, जो नए उद्यमी के रूप में UttarPradesh की विकास यात्रा में सहभागी बनना चाहते हैं।