Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज ने 15वां कुं. मुनीन्द्र सिंह मेमोरियल अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट जीता

कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज ने 15वां कुं. मुनीन्द्र सिंह मेमोरियल अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट जीता

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज प्रांगण में 15वां कुं. मुनीन्द्र सिंह मेमोरियल अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि हाईकोर्ट, लखनऊ के सीनियर एडवोकेट विवेक राज सिंह का प्रबन्ध समिति के सदस्य कुं. मनीष वर्धन सिंह, सचिव/प्रबन्धक, विनय कुमार सिंह, सेठ शैलेन्द्र नाथ टण्डन, राय स्वरेश्वर बली, वासुधेन्द्र प्रताप सिंह, कालेज के प्रधानाचार्य सच्चिदानंद सिंह, यूपी बोर्ड शाखा की प्रधानाचार्या अनुपमा सिंह, हेड मिस्ट्रेस डा. संगीता चौहान ने स्वागत किया।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या

इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. कृपाशंकर सक्सेना,डॉ. डीकेएस चौहान, अमित प्रताप सिंह, सुजीत कुमार, आराध्य वर्धन सिंह व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने कुं. मुनीन्द्र सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात कालेज के प्रधानाचार्य सच्चिदानंद सिंह एवं हेडमिस्ट्रस डॉ. संगीता चौहान के द्वारा अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।

फाइनल मैच कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज ने एसआर ग्लोबल कॉलेज से 95 रनों से जीत दर्ज की

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन

इस अवसर पर बच्चों ने सुन्दर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। फाइनल मैच कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज ने एसआर ग्लोबल कॉलेज से 95 रनों से जीत दर्ज की। एसआर ग्लोबल की टीम ने 94 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच रिशभ यादव (कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज), मैन ऑफ द सीरीज कुमार अभिनव (एसआर ग्लोबल), बेस्ट बल्लेबाज राबिंश यादव (कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज), बेस्ट गेंदबाज जयश्री यादव (एसआर ग्लोबल)

मुख्य अतिथि के द्वारा उपविजेता टीम को प्रमाणपत्र, स्मृतिचिन्ह व ट्राफी प्रदान की गयी एवं विजेता टीम को भी प्रमाणपत्र, स्मृतिचिन्ह व ट्राफी प्रदान की गयी। कुँ. मनीषवर्धन सिंह जी व प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त में हेड मिस्ट्रेस डॉ. संगीता चौहान ने धन्यवाद ज्ञापन दिया व राष्ट्रगान गाया गया।

 

 

पढ़ें :- जो आदर्श सिख गुरुओं ने हम सबके लिए रखा है, वही हम सबको आगे बढ़ने के लिए एक नई ऊर्जा देगा: सीएम योगी
Advertisement